खास बातें बॉलीवुड एक्टर का आया ट्विटर रिएक्शन सुनयना की स्टोरी देख लगे रोने इस तरह किया ट्वीटउत्तर प्रदेश के अमरौली में एनडीटीवी के प्रमुख डॉ. सातवीं क्लास में पढ़ने वाली सुनयना रावत (Sunaina Rawat) डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती है, लेकिन इस बात से बेखबर है कि उसके सपने की राह में किस तरह की सच्चाइयां खड़ी हैं. NDTV की इस एक्सक्लूसिव स्टोरी पर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आ रहे हैं और बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने तो ट्वीट करके बताया है कि सुनयना की ये कहानी देखकर वे रोने लगे. इस तरह बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने सुनयना की बेबाकी और साफगोई को लेकर अपनी राय रखी है. सुनयना की ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Source: NDTV May 09, 2019 05:26 UTC