Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurTigress Vidya Reached Udaipur Biological Park, Will Be Quarantine For 21 Days NowAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबायोलॉजिकल पार्क में नया मेहमान: उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क पहुंची टाइग्रेस विद्या, अभी 21 दिन क्वारेंटाइन रहेगीउदयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकलंबे इंतजार के बाद आखिरी बायोलॉजिकल पार्क के एक मात्र टाइगर कुमार को नई पार्टनर मिल ही गई। चेन्नई के अरिग्नर अन्ना जूलॉजिकल पार्क से तीन दिन का सफर कर टीम 8 साल की टाइग्रेस विद्या को लेकर गुरुवार देर रात उदयपुर पहुंच गई। फिलहाल विद्या काे 21 दिन तक होल्डिंग एरिया में क्वारेंटाइन रखा जाएगा। इसके बाद पर्यटकों के लिए डिस्प्ले में छाेड़ा जाएगा। टाइग्रेस दामिनी की माैत के बाद डिस्प्ले एरिया में सिर्फ टाइगर कुमार ही बचा हुआ था।पार्क में टाइगर का कुनबा बढ़ाने के लिए विद्या काे लाया गया है। फिलहाल एक और टाइगर उस्ताद टी-24 अभी पार्क में हैं लेकिन उसे डिस्प्ले एरिया में नहीं लाया जाता। बता दें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिलने के बाद दिसंबर से टाइग्रेस काे लाने की तैयारी की जा रही थी। दाे बार तारीखें बदलने के बाद देरी हो गई थी।शांत स्वभाव की है विद्याविद्या काफी पर्यटक फ्रेंडली और शांत स्वभाव की है। वह अपने एनक्लोजर में घुमती रहती है और पर्यटकों के नजदीक जाने से भी नहीं कतराती है। फिलहाल कुमार और विद्या को अलग-अलग समय एक एनक्लोजर में रखेंगे। दाेनाें के आपसी व्यवहार काे देखेंगे। एक-दूजे से घुल-मिल जाने पर एक साथ रखेंगे।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:56 UTC