दलाल : रिम्स में कौन वार्ड में है।परिजन बने डाक्टर : न्यूरो में हैं सर।दलाल : कौन नंबर दिया है।परिजन बने डाक्टर : गुमला से आए हैं सर। गुमला का आदमी है सर हमलोग।दलाल : अच्छा, गुमला से हैं। पेपर बनवा लिया है? परिजन बने डाक्टर : हां सब पेपर बनवा लिए हैं सर।दलाल : पेपर कहां है। आपके पास है कि जमा कर दिए।परिजन बने डाक्टर : मेरे ही पास है सर। कोई ब्लड दे नही रहा है सर। पेशेंट मर रहा है कोई देखने वाला नहीं है। मदद कर दीजिए सर।दलाल : क्या ब्लड ग्रुप है? परिजन बने डाक्टर : ओ पॉजिटिव है सरदलाल : अच्छा नंबरवा कौन दिया जी मेरा वाला जी? परिजन बने डाक्टर : जान पहचान का है वहीं दिया है, खून लिया था आपसे।दलाल : अच्छा, अच्छा आ रहे हैं ना ।10-15 मिनट में। न्यूरो में रहिए। वहीं आ के फोन कर रहे हैं।रिम्स ब्लड बैंक की यह पहल अच्छी है..सूचना दें कि खून के बदले कोई पैसे मांग रहा है, बिना रिप्लेसमेट के ही मिलेगा ब्लडरिम्स ब्लड बैंक की इंचार्ज सुषमा कुमारी ने ब्लड बैंक आने वाले लोगों से अपील है कि कोई भी व्यक्ति अगर खून के बदले पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना ब्लड बैंक को दी जाए। ब्लड बैंक उसके खिलाफ कार्रवाई तो करेगा ही, वहीं सूचना देने वालों को बगैर रिप्लेसमेंट डोनेर के ही खून दिया जाएगा। उक्त परिजन से खून के बदले डोनर की मांग नही की जाएगी। रिम्स प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। जांच चल रही है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।सपन महथा, बरियातू थाना प्रभारी। रिम्स ब्लड बैंक से दलाल को पकड़ कर बरियातू थाने को सौंपा गया है। प्रबंधन की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।डा. डीके सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी, रिम्स।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran February 27, 2021 00:45 UTC