Hindi NewsLocalDelhi ncrElections Will Be Held In Bengal In 8 Phases, 3 In Assam And In The Other States In The Same Phase. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबंगाल में अष्टमेव जयते: बंगाल में 8 चरण में चुनाव, असम में 3 और बाकी राज्यों में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगेनई दिल्ली 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकबंगाल चुनाव की तैयारी ( पीएम मोदी, ममजा बनर्जी, ओवेसी)बंगाल में 8 चरण में चुनाव, असम में 3 और बाकी राज्यों में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगेबंगाल: 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैलअसम: 27 मार्च, 1, 6 अप्रैल केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी: 6 अप्रैलचुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 8 चरण में और असम में तीन चरण में मतदान होगा। तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में एक ही चरण में मतदान होगा। वोटिंग की शुरुआत बंगाल और असम से होगी। इन दोनों राज्यों में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी। सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे।यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी। देश में कुल 2.7 लाख मतदान केंद्र बनेंगे, इसमें से एक लाख एक हजार 916 केंद्र बंगाल में रहेंगे। सभी राज्यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी। वोटर ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। मतदान सीसीटीवी की निगरानी में होगा। सभी चुनाव अधिकारियों को कोरोना टीका लगेगा।इधर, प्रदेश में राजसमंद सहित चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि, एक या दो दिन में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। केरल में लोकसभा की दो सीटों पर भी इसी चुनाव के साथ उपचुनाव होंगे।भास्कर एक्सपर्ट: बंगाल में भाजपा के पास स्थानीय चेहरा नहीं, असम में कांग्रेस गठबंधन पर दुविधा मेंपश्चिम बंगाल... टीएमसी के पास 45% का वोट बैंक कायमवर्तमान परिस्थिति में टीएमसी को बढ़त है। टीएमसी के पास उसका 44-45% वोट बैंक कायम है, टीएमसी को 2019, 2016 और 2011 के चुनाव में भी इतने वोट मिले। भाजपा को इसके बनिस्बत एक ही बार 2019 में 40% वोट मिले। मुकाबला ममता-भाजपा के बीच होगा। भाजपा के पास स्थानीय चेहरा नहीं है।असम... भाजपा मजबूत दिख रही, कुछ सीटें घट भी सकती हैंभाजपा पांच साल से शासन में है, 2016 के मुकाबले कुछ सीटें घट सकती हैं, पर सत्ता भाजपा की होगी। सीएए-एनआरसी बड़े मुद्दे हैं, पर इनके कारण भाजपा कमजोर नहीं होगी। वहीं, कांग्रेस 2016 की हार से उबर नहीं पाई है, एआईयूडीएफ से गठबंधन पर भी दुविधा है। तरुण गोगोई के बाद बड़ा चेहरा भी नहीं मिला।केरल... एलडीएफ को लाभ, कांग्रेस निश्चिंत नहीं हो सकतीनिकाय चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने अच्छा काम किया, इसका लाभ मिलेगा। इसलिए कांग्रेस (यूडीएफ) जीत के लिए निश्चिंत नहीं हो सकती। राज्य में भाजपा उभार रही है। 2019 के लोकसभा और 2016 के विस चुनाव में भाजपा को यहां करीब 14% वोट मिले थे। सबरीमाला के कारण भाजपा को लाभ हो सकता है।तमिलनाडु... डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त दिख रही है{राजनीति के दो ध्रुव करुणानिधि और जे. जयललिता के बिना यह पहला विधानसभा चुनाव है। एआईएडीएमके और डीएमके गठबंधनों के बीच चुनाव होगा। अभी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त दिख रही है। कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी। एआईएडीएमके ने भाजपा से गठबंधन के लिए शर्तें लगाई हैं, हो सकता है गठबंधन न हो।(जैसा कि संजय कुमार, सीएसडीएस में प्रोफेसर और राजनीतिक टिप्पणीकार ने धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को बताया)इस बार चुनाव पहली बार ऑनलाइन नामांकन सुविधा, 80 साल से ऊपर को लोगों को लाने के लिए गाड़ियों का इंतजामप्रचार में रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियां।मतदान केंद्र सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे।घर-घर 5 लोग ही प्रचार कर सकेंगे।नामांकन के लिए सिर्फ दो लोग आएंगे।मतदान समय एक घंटे के लिए बढ़ा।पोलिंग बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर।80 साल से ऊपर के लोगों को बूथ तक लाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम होगा।बिहार चुनाव से 10 फीसदी बढ़ाया गया चुनाव खर्च।चुनावी ऐलान से पहले पुडुचेरी में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा, ममता बोलीं- भाजपा के हिसाब से तारीखों का ऐलान कियाचुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पुडुचेरी में पेट्रोल-डीजल पर उपराज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल पर वैट 2% घटा दिया। वहीं, बंगाल में स्किल्ड लेबर की नई कैटेगिरी बनाकर उनकी मजदूरी 404 रुपए तय की गई। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के दौरे के हिसाब से चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ है। एक जिले में तीन चरण में चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:34 UTC