Hindi NewsLocalDelhi ncrA Man Selling Stolen Bikes Was Arrested For Selling His PartsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकार्रवाई: चोरी की बाइकें खरीद उसके पार्ट्स बेचने वाला कबाड़ी गिरफ्तारनई दिल्ली 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकसाउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो पहिया वाहनों के चोरी के सस्ता सामान खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचने वाले शातिर कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप डबास के रूप में हुई है। वह मंगोलपुर कला गांव का रहने वाला है। आरोपी पर पहले से ही करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने 27 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन बाइक और करीब 2 दर्जन दोपहिया वाहनों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स भी जब्त किए हैं। पुलिस उसके बाकी नेटवर्क के बारे में पता लगाने के बाद छापेमारी कर रही है। पुलिस को पूरा यकीन है कि नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकेगा।सस्ते में खरीदता था चोरी की महंगी बाइक्सपुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों साउथ रोहिणी पुलिस को एक बाइक चोरी होने की शिकायत मिली थी। एसएचओ संजय कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंधु की टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस टीम बाइक तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। जिसमें कुछ संदिग्धों के बारे में भी पता चला था।पुलिस पकड़े गए आरोपी के ठिकाने पर पहुंच गई, जहां काफी संख्या में दुपहिया वाहनों और उनके इंजन व स्पेयर पार्ट थे। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह महज कुछ हजार रुपए में ही महंगी बाइक खरीद लिया करता था और खुद भी चोरी कर इन बाइकों को काटकर इनके इंजन और अन्य सामान को बेच दिया करता था। गाडिय़ों के पार्ट्स को बेचना भी आसान हो गया। क्योंकि ये खुद बतौर कबाड़ी का का करता है। इसलिए आसपास के लोगों को भी इस पर कभी शक नहीं हुआ।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:33 UTC