Hindi NewsLocalDelhi ncrBike Riding Miscreants Shot Constable During Vehicle CheckingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपवारदात: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोलीनई दिल्ली 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकफायरिंगआधा दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गईभलस्वा डेयरी इलाके में पुलिस बूथ के पास चेकिंग करते समय बाइक सवार बदमाशों ने एक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल को गोली मार दी। पुलिस ने कांस्टेबल को खून से लथपथ हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि पुलिस ने बदमाशों की बाइक जब्त कर ली है। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस की 4 टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे आधा दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। जानकारी के मुताबिक घायल कांस्टेबल की पहचान संदीप के रुप में हुई है। वह भलस्वा डेरी थाने में तैनात है।गुरुवार देर शाम को वह डी-1 जेजे कॉलोनी, भलस्वा डेयरी इलाके में अपने 3 अन्य साथियों के साथ रूटीन चेकिंग कर रहा था। संदीप ने एक बाइक पर दो से तीन आरोपी अपनी तरफ आते देखे थे, जिनको रुकने का इशारा किया। भागने की कोशिश करने से पहले ही बाइक को संदीप ने साथियों की मदद से पकड़ लिया।घटना स्थल से कारतूस के दो खोल बरामद किए गएसंदीप को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों ने संदीप की हालत स्थिर बताई। जॉइंट सीपी समेत आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से हालचाल पूछा। वारदात की जगह पुलिस और क्राइम टीम दोनों ही मौके पर पहुंची।पुलिस को सड़क पर पड़े कारतूस के दो खोल बरामद हुुुए। चश्मदीदों और मौके पर तैनात पुलिस वालों के बयान दर्ज किए। भलस्वा डेरी पुलिस समेत, स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:23 UTC