विरोध प्रदर्शन: ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा - News Summed Up

विरोध प्रदर्शन: ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadDemonstration, Memo Submitted At DC Office For Conducting Online ExaminationsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपविरोध प्रदर्शन: ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपाफरीदाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफरीदाबाद. ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग को लेकर डीआरओ बस्तीराम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते स्टूडेंट्स।एनएसयूआई ने एमडीयू, वाईएमसीए तथा हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन की मार्च में होने वाली परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने के लिए शुक्रवार को डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन कर डीआरओ बस्तीराम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के कहा कि एमडीयू, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी तथा हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन ने कैंपस तथा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में मार्च में होने वाली परीक्षाओं को ऑफलाइन कराने का फरमान जारी किया है।इससे छात्रों में रोष है। हाल ही में कोरोना फैलने को लेकर पड़ोसी राज्यों से डरावनी खबरें आ रही हैं। ऐसे में छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाएं लेना खतरे से खाली नहीं है। अत्री ने कहा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा पहले ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फरमान सुनाया गया था, लेकिन बाद में एनएसयूआई के बैनरतले छात्रों ने प्रदर्शन किया तो यूनिवर्सिटी ने अपना फैसला वापस लेकर छात्रों को ऑनलाइन माध्यम का विकल्प दिया था। ऐसे में अगर कुछ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन व कुछ ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा लें तो छात्रों के साथ भेदभाव होगा।गृह मंत्रालय ने भी ऑनलाइन माध्यम को छात्रों के लिए सही विकल्प बताया है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटियों में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ऑनलाइन माध्यम परीक्षाएं लेने का आदेश दिया जाए।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */