थोड़ी राहत: स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स को सौंपी हाईकोर्ट की गाइडलाइन की कॉपी - News Summed Up

थोड़ी राहत: स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स को सौंपी हाईकोर्ट की गाइडलाइन की कॉपी


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonCopy Of Guidelines Of High Court Submitted To School Management And ParentsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपथोड़ी राहत: स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स को सौंपी हाईकोर्ट की गाइडलाइन की कॉपीगुड़गांव 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकगाइडलाइन के अनुसार फीस जमा कर चुके अभिभावकों को दिया जाएगा रिफंडफीस मुद्दे को लेकर शिक्षा विभाग की कमेटी ने किया बीच-बचावसेक्टर 50 स्थित लोटस वैली स्कूल के अभिभावकों को फीस मुद्दे को लेकर थोड़ी राहत मिली है। लगातार तीन दिनों के विरोध के बाद शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग की कमेटी ने अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के साथ बीच-बचाव किया।शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी मेंबर सुनील शर्मा ने बताया गया कि इस मीटिंग में हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए स्कूल को कहा गया है कि वह केवल ट्यूशन फीस ही अभिभावकों से लेंगे। वहीं अभी तक जितनी भी अतिरिक्त फीस अन्य अलग-अलग फंडों के तहत ली गई है, उसे अभिभावकों को रिफंड करना होगा। न कि स्कूल इसे आगे की फीस में एडजस्ट करेगा। वहीं फॉर्म-6 के तहत भी फीस की पूरी जानकारी अभिभावकों को देनी होगी।स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर अगली मीटिंग आगामी शुक्रवार को ली जाएगी। जिसमें अभिभावक, स्कूल प्रबंधन और कमेटी एक बार फिर से इस विषय पर चर्चा करेंगे। यह आखरी मीटिंग होगी, इसलिए स्कूल को स्पष्ट किया है कि सभी डाक्यूमेंट्स लेकर वह इस मीटिंग में शामिल हो। जिससे कि अभिभावकों को बार-बार परेशान न होना पड़े।दरअसल, स्कूल द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए 17% फीस बढ़ाने के साथ-साथ सभी बंद फंड के तहत फीस मांगी जा रही है। अभिभावकों को बार-बार ईमेल और एसएमएस के माध्यम से फीस भरने के लिए दबाव डाला जा रहा था। इसके विरोध में पिछले तीन दिनों से अभिभावक अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे थे।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */