धोखाधड़ी: डीडीए की लैंड पुलिंग पॉलिसी का झांसा देकर आठ करोड़ की ठगी - News Summed Up

धोखाधड़ी: डीडीए की लैंड पुलिंग पॉलिसी का झांसा देकर आठ करोड़ की ठगी


Hindi NewsLocalDelhi ncrFraud Of Eight Crores By Bluffing DDA's Land Pulling PolicyAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपधोखाधड़ी: डीडीए की लैंड पुलिंग पॉलिसी का झांसा देकर आठ करोड़ की ठगीनई दिल्ली 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकआर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी रुद्र वेलफेयर सोसाइटी का कोषाध्यक्ष है, जिसकी पहचान गाजियाबाद निवासी प्रहलाद अग्रवाल के तौर पर हुई। इस पर आरोप है उसने डीडीए की लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत लोगों से आठ करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। मामले में इस सोसाइटी के दो पदाधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी की शिकायत मिली थी।जिसमें बताया गया था डीडीए की लैंड पुलिंग पॉलिसी के नाम पर अलग-अलग सोसाइटी और बिल्डर लोगों को फ्लैट दिलाने का दावा कर रहे हैं। प्रहलाद अग्रवाल ने रुद्र वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से द्वारका एल जोन में फ्लैट मुहैया करवाने की आकर्षक योजना लोगों को बताई थी। झांसे में आए 290 लोगों ने करोड़ों रुपये निवेश कर दिये। जबकि डीडीए ने लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत अभी किसी को कोई भी लाइसेंस नहीं दिया है और ना ही इसके लिए सोसायटी और बिल्डर को अधिकृत किया गया है। पिछले साल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। लैंड पुलिंग के संबंध में डीडीए अभी योजना बना रही है।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 00:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */