आजीविका : वृष राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापारिक तेजी को दर्शाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र पर काम धंधे में तेजी की स्थिति देखी जाएगी। सरकारी कामों में सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। कार्यस्थल पर हालात में सुधार होगा और सहयोगियों की सलाह से लाभ होगा। कला व सौंदर्य प्रसाधन आदि कार्यो से संबंधित क्षेत्र में अच्छा कारोबार देखा जाएगा। नौकरी पेशा वर्ग में कर्मचारी अपने अपने कामों को लेकर अधिक सतर्क व ऊर्जावान दिखेंगे। ऑफिस में शत्रु आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप उनको जवाब अपने काम से देंगे।पारिवारिक जीवन : किसी बाहरी हस्तक्षेप के कारण ग्रह कलेश की स्थिति देखी जा सकती है। जीवनसाथी के साथ वाणी की कठोरता संबंधों में दरार ला सकती है। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी।आज आपकी सेहत : कफ आधारित समस्याएं हो सकती है इसलिए अपने खान-पीन की शैली में बदलाव लाएं। अपने पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।आज वृषभ राशि के उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा।ऐस्ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in
Source: Navbharat Times February 27, 2021 00:45 UTC