बयान / शिवसेना ने कहा- भाजपा के लिए 280 सीटें जीतना मुश्किल, लेकिन सरकार एनडीए की ही होगी - News Summed Up

बयान / शिवसेना ने कहा- भाजपा के लिए 280 सीटें जीतना मुश्किल, लेकिन सरकार एनडीए की ही होगी


Dainik Bhaskar May 07, 2019, 07:58 PM ISTभाजपा नेता राम माधव ने भी कहा था कि शायद अकेले भाजपा पिछले चुनाव जितनी सीटें ना जीत पाएसंजय राउत ने कहा- हम नरेंद्र मोदी को ही फिर प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहेमुंबई. एनडीए में शामिल शिवसेना के अनुसार, इस लोकसभा चुनाव में भाजपा शायद अकेले 280 सीटें न जीत पाए। पार्टी नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भी सरकार एनडीए परिवार की ही बनेगी। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी ने साफतौर पर कहा कि वो अगले प्रधानमंत्री के रूप में फिर नरेंद्र मोदी को ही देख रही है। बता दें कि भाजपा महासचिव राम माधव ने भी कहा था कि शायद उनकी पार्टी को अकेले के दम पर बहुमत का आंकड़ा छूना कठिन हो। राउत ने माधव के बयान का समर्थन किया।माधव सही कह रहे हैं- शिवसेनामीडिया से बातचीत में शिवसेना नेता ने राम माधव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि शायद भाजपा अकेले पिछली बार जितनी सीटें न जीत पाए। राउत ने कहा- माधव ने सही कहा है। अगली सरकार एनडीए की ही होगी। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी। आज के हालात देखें तो मुझे लगता है कि भाजपा के लिए अकेले 280-282 सीटें जीतना थोड़ा कठिन है। लेकिन, हमारा एनडीए परिवार आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगा।मोदी ही बनें फिर प्रधानमंत्री- राउतन्यूज एजेंसी से बातचीत में राउत ने कहा, “शिवसेना एनडीए परिवार का हिस्सा है। हमें बहुत खुशी होगी अगर नरेंद्र मोदी ही फिर प्रधानमंत्री बनें।” बता दें कि वर्तमान लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं। महाराष्ट्र में भी भाजपा-शिवसेना की गठबंधन सरकार है।


Source: Dainik Bhaskar May 07, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */