Business News: मांग में तेजी आने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतमें 19 रुपये की तेजी - guarseed futures rise by rs 19 - News Summed Up

Business News: मांग में तेजी आने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतमें 19 रुपये की तेजी - guarseed futures rise by rs 19


नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 19 रुपये की तेजी के साथ 4,510 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई। बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय ग्वारगम निर्माताओं की मजबूत मांग के बीच उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया। एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 19 रुपये अथवा 8.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,510 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 90,770 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार ग्वारसीड के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 14.5 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,568 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 3,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */