Business News: वेदांता का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत घटकर 2,615 करोड़ रुपये पर - vedanta's net profit fell 34 percent to rs 2615 crore - News Summed Up

Business News: वेदांता का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत घटकर 2,615 करोड़ रुपये पर - vedanta's net profit fell 34 percent to rs 2615 crore


नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) धातु एवं खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लि. का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 33.8 प्रतिशत घटकर 2,615 करोड़ रुपये पर आ गया। आमदनी कम होने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,956 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 12 प्रतिशत घटकर 25,096 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,547 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान हालांकि, कंपनी का एकीकृत कुल खर्च घटकर 20,992 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,824 करोड़ रुपये था। वेदांता लि. के चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाने में सफल रही। साथ ही कंपनी की वित्तीय स्थिति भी अच्छी रही और हम अपने शेयरधारकों को रिटर्न दे सके। वेदांता रिसोर्सेज की अनुषंगी वेदांता लि. दुनिया की प्रमुख विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है। इसका कारोबारी परिचालन भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और आस्ट्रेलिया में है।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 14:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */