Dainik Bhaskar May 07, 2019, 09:34 PM ISTबाइक सवार ने बच्ची को मुस्लिम समझकर बाइक से टक्कर मार दी थीअब तक 12,360 से ज्यादा लोगों ने मदद के लिए दान दियावाशिंगटन. भारतीय मूल की 13 वर्षीय बच्ची के इलाज के लिए अब तक 4 करोड़ रु. से ज्यादा फंड जुटा लिए गए हैं। पिछले महीने एक बाइक सवार ने बच्ची और उसके घरवालों को मुस्लिम समझकर जानबूझकर टक्कर मार दी थी। बच्ची को गंभीर चोटें आईं थीं, तब से वह कोमा में है।3 करोड़ रु. जुटाने का लक्ष्यरिपोर्ट्स के मुताबिक, गो फंड मी पेज के जरिए सातवीं में पढ़ने वाली धृति नारायण के परिवार की मदद की गई। इलाज के लिए करीब 3 करोड़ रु. जुटाने का ही लक्ष्य था। सात दिन पहले इलाज के लिए फंड जुटाने की अपील की गई थी। अब तक 12,360 से ज्यादा लोगों ने पैसा डोनेट किया। फंडरेजर साइट पर लोगों से अपील की गई है कि हम धृति के जल्दी से ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन उसके इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है।घटना में भाई और पिता को भी आई थीं चोट23 अप्रैल को धृति और उसके घर के सदस्य कैलिफोर्निया के सनीवेल में सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार ने उन्हें जानबूझकर नीचे गिरा दिया। धृति, उसके पिता राजेश नारायण और 9 साल का भाई प्रखर घायल हो गए थे। घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हुए थे। जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल सवार ने मुस्लिम समझकर धृति और उसके परिजनों को टक्कर मारी थी। अदालत में सुनवाई के बाद मोटरसाइकिल सवार पर हत्या के प्रयास के आरोप तय किए गए थे। मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी।
Source: Dainik Bhaskar May 07, 2019 14:21 UTC