फ्लैट बंद कर बाहर जाते वक्त रहें सावधान: पटना में अमूल के प्रोडक्शन हेड गए घर तो खाली फ्लैट में घुसे चोर, 3 लॉक तोड़ 10 लाख की ज्वेलरी ले उड़े - News Summed Up

फ्लैट बंद कर बाहर जाते वक्त रहें सावधान: पटना में अमूल के प्रोडक्शन हेड गए घर तो खाली फ्लैट में घुसे चोर, 3 लॉक तोड़ 10 लाख की ज्वेलरी ले उड़े


Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; 10 Lakh Worth Of Jewellery Theft At Amul Production Head Flat In PatnaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफ्लैट बंद कर बाहर जाते वक्त रहें सावधान: पटना में अमूल के प्रोडक्शन हेड गए घर तो खाली फ्लैट में घुसे चोर, 3 लॉक तोड़ 10 लाख की ज्वेलरी ले उड़ेपटना 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकमेन गेट फिर कमरे का ताला तोड़ इसी आलमीरा से ज्वेलरी ले उड़े हैं चोर।21 फरवरी को परिवार के साथ नालंदा गए थे राजीव कुमार23 फरवरी को मकान मालिक ने दी चोरी होने की जानकारीपटना में शातिर चोरों ने गजब की चोरी की है। ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट को छोड़ दिया। सेकेंड फ्लोर पर भी दो फ्लैट हैं। इसमें भी एक फ्लैट को छोड़ दिया और दूसरे फ्लैट में चोरी की। इस फ्लैट में अमूल के प्रोडक्शन हेड राजीव कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। शातिर अपराधियों ने पहले फ्लैट के मेन गेट को तोड़ा, फिर उस कमरे के गेट को तोड़ा, जिसमें अलमारी रखी हुई थी। उसके लॉक को तोड़कर उसमें रखे 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी की चोरी कर चलते बने।यह मामला पटना के राजीव नगर थाना के तहत रोड नंबर 7 का है। जिस वक्त चोरी की वारदात हुई, उस दौरान राजीव और उनका परिवार वहां नहीं था। फ्लैट में ताला लटका हुआ था। चोरों ने फ्लैट के अंदर से किसी दूसरे सामान को छुआ तक नहीं है। किसी दूसरे फ्लैट में भी चोरी नहीं हुई। सवाल यह है कि चोरी सिर्फ राजीव कुमार के घर ही क्यों हुई? सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर आया था कॉलराजीव कुमार मूल रूप से नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहने वाले हैं। रोड नंबर 7 में सुरेंद्र सिंह के मकान में पिछले दो सालों से रह रहे हैं। 21 फरवरी की सुबह 11 बजे के करीब परिवार के साथ अपने घर गए थे। 23 फरवरी की सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर उन्हें मकान मालिक का कॉल आया। तब उन्हें फ्लैट में चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद वो भागे भागे पटना पहुंचे। अलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने का 8 जोड़ी ईयर रिंग, 5 जोड़ा सोने की अंगूठी, गले का हार, हीरे का मंगलसूत्र, अंगूठी, सोने का दो चेन, लॉकेट, चांदी की एक बड़ी कटोरी, 4 छोटी कटोरी, एक थाली, 10 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, 10 जोड़ी घड़ी, एक टैब, एक मोबाइल और 30 हजार रुपया कैश गायब मिला। इस मामले में राजीव ने राजीव नगर थाना में चोरी की कंप्लेन की है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन की। घर में कोई CCTV नहीं लगा है। लेकिन आसपास में लगे कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।


Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 16:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */