राहुल ने कहा था और वही अच्छी तरह से बता सकते हैं कि यह बयान किस संदर्भ में दिया था. लेकिन हमें देश के मतदाताओं की समझ का सम्मान करना होगा और उनकी बुद्धिमता को कमतर नहीं आंकना चाहिए. असल में यही सरकार है, जिसने 2014 में सत्ता में आने के बाद से लोगों को बांटा है. राहुल गांधी ने केरल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को कहा था- पिछले 15 साल से मैं उत्तर से सांसद था, मैं यहां अलग तरह की राजनीति का अभ्यस्त हो गया था. आज वह दक्षिण भारत में हैं और उत्तर के लोगों के खिलाफ विषवमन कर रहे हैं.
Source: NDTV February 24, 2021 16:01 UTC