Hindi NewsSportsFrench Open 2021 Roland Garros Serena Williams, World No. 2 Daniil Medvedev And Sixth Seed Alexander Zverev Advance To Pre quarterfinalsफ्रेंच ओपन: सेरेना विलियम्स, वर्ल्ड नंबर 2 डेनियल मेदवेदेव और छठी सीड अलेक्जेंडर प्री क्वार्टरफाइनल मेंनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकसेरेना विलियम्स ने हमवतन डेनियल रोज कोलिन्स को एक घंटे 25 मिनट तक खेले गए मैच में 6-4, 6-4 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।सेरेना विलियम्स सहित वर्ल्ड नंबर-2 डेनियल मेदवेदेव और छठी वरियता प्रापत अलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को खेले गए वुमंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में सेरेना ने हमवतन डेनियल रोज कोलिन्स को एक घंटे 25 मिनट तक खेले गए मैच में 6-4, 6-4 से हराया। अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना तीसरी बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंची हैं।सेरेना के अलावा महिलाओं में वर्ल्ड की 32 वें नंबर की रूस की खिलाड़ी अनास्तासिया पैवलेंचेनकोवा ने बेलारूस की आर्यना सेबालेंका को 6-4, 2-6, 6-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। उनका अगला मुकाबला बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका से होगा।कजाकिस्तान की दो खिलाड़ी पहली बार प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचींकजाकिस्तान की दो खिलाड़ियों, टूर्नामेंट की 21 वीं सीड एलेना रयबाकिना और 23 वर्षीय स्लोवेनियाई तमारा जिदानसेक, ने भी पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।एलेना ने तीसरे दौर में रूसी खिलाड़ी एलेना वेस्नीना को 6-1, 6-4 से हराया, जबकि तमारा ने वर्ल्ड नंबर-68 चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया।एलेना अगला मुकाबला सेरेना से है, जबकि तमारा प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानियाई सोराना क्रिस्टिया और रूस की डारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।मेदवेदेव, ज्वेरेव, स्टेफानोस सितसिपास पुरूषों के चौथे दौर में पहुंच गए हैंवहीं जर्मन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी पुरुषों के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरे दौर में लास्लो जेरे को 6-2, 7-5, 6-2 से जीता। दूसरी ओर रूस के डेनियल मेदवेदेव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के रीली ओपेल्का को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इनके अलावा स्टेफानोस सितसिपास पुरुषों के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से हट चुकी हैंवर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ली बार्टी और नाओमी ओसाका टूनार्मेंट से हट हो चुकी हैं। बार्टी चोट की वजह से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्हें पोलैंड की मागदा लिनेट के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद बार्टी ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं नाओमी ओसका ने मानसिक दबाव के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 06:05 UTC