Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; Dead Body Of A Young Man Found In A Hostel In Patnaपूर्णिया के स्टूडेंट की पटना में संदिग्ध मौत: हॉस्टल के कमरे से मिली 3 दिन पुरानी लाश; जमीन पर बिखरे थे खून के दाग, आंखों पर चल रहे थे कीड़ेपटना 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकहॉस्टल में जमीन पर पड़ी लाश।पटना में पूर्णिया के सरसी के रहने वाले 22 साल के एक स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। उसकी मौत कब और कैसे हुई, ये किसी को नहीं पता। जब कमरे से बदबू आने लगी तब जाकर केयर टेकर को अनहोनी का एहसास हुआ। यह मामला राजधानी के मखनिया कुआं इलाके का है। मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना को दी गई।सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मौके पर पहुंच कर अपनी छानबीन की। जिस स्टूडेंट की लाश मिली है, उसकी पहचान विजय कुमार के रूप हुई है। कमरे से कोचिंग का एक आईकार्ड बरामद हुआ है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो कमरे में फर्श पर विजय की लाश सड़ी-गली हालत में पड़ी थी। उसके आंखों पर कीड़े चल रहे थे। शरीर पूरी तरह से गल चुका था।हालत ऐसी थी कि पुलिस टीम को भी जांच करने में परेशानी हो रही थी। जिस जगह पर विजय किराए में कमरा लेकर रह रहा था, उस बिल्डिंग की मालकिन ओडिसा में रहती हैं। उनका भाई ही केयर टेकर है, लेकिन उसे नहीं पता कि विजय की मौत कैसे हुई।हत्या कर सुसाइड का एंगल देने की हुई कोशिशपुलिस टीम ने विजय के कमरे को शनिवार सुबह खंगाला। वहां उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन, शक सुसाइड से अधिक हत्या के एंगल पर है। हत्या की प्वाइंट पर फोकस इसलिए अधिक है कि कमरे में विजय की लाश भले ही फर्श पर पड़ी थी। मगर, बेड पर एक कुर्सी और उसके ऊपर दो तकिया भी रखा था। कमरे की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने हत्या कर उसकी लाश को फांसी के फंदे से टांगने की कोशिश की थी, पर फंदा बनाने के लिए उसे रस्सी या कोई दूसरी चीज मिली नहीं।सवाल ये भी है कि अगर यह सुसाइड होता तो फिर जमीन पर खून के जो निशान मिले वो कहां से आए? विजय के शरीर पर भी चोट के निशान नहीं दिखे हैं। पुलिस को कमरे से विजय का मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें आखिरी कॉल उसने 2 जून को रिसीव किया था। इससे स्पष्ट हो रहा है कि उसकी मौत उस कॉल के बाद ही हुई होगी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच अभी चल रही है। पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सरसी के कादरगंज मिल्की निवासी विजय के परिवार को सूचना दे दी गई है। मौत कैसे हुई? इस बात का पता करने के लिए पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब उसकी रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 06:04 UTC