क्या वायरल : पूर्व पीएम राजीव गांधी, राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे इंदिरा गांधी के फ्यूनरल की तस्वीर कहा जा रहा है। दावा है कि, इंदिरा की लाश के सामने गांधी परिवार ने कलमा पढ़ा थाक्या सच : वायरल तस्वीर अफगान नेता और स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान के अंतिम संस्कार की है। तब गांधी परिवार उनके फ्यूनरल में शामिल होने पेशावर गया थाDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 12:47 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि, इंदिरा की लाश के सामने राहुल और राजीव गांधी कलमा पढ़ रहे थे, फिर भी हमारे देश के लोगों को लगता है कि ये लोग ब्राह्मण हैं! दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें यह वायरल पोस्ट सत्यता की जांच के लिए भेजी। जानिए इसका सच।क्या वायरलएक पाठक ने हमें यह फोटो पुष्टि के लिए भेजी।इस फोटो को सोशल मीडिया में काफी पहले से वायरल किया जा रहा है।क्या है सच्चाईगूगल रिवर्स सर्च में पता चला कि वायरल तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंत्येष्टि के दौरान की नहीं है, बल्कि अफगान नेता और स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान के अंतिम संस्कार की है।1988 में उनके निधन के वक्त गांधी परिवार पेशावर गया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स और लॉस एंजेल्स टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।गफ्फार खान की मौत 20 जनवरी 1988 को 98 साल की उम्र में हुई थी। 2016 में उत्तर वज़ीरिस्तान के नेता मोहसिन डावर ने भी इस फोटो ट्वीट किया था।Rajeev Gandhi, Sonia Gandhi and Narsihma Rao at Bacha Khan's funeralPic from #BachakhanAwKhudaiKhidmatgari vol 2 pic.twitter.com/rUxOXyaJXS — Mohsin Dawar (@mjdawar) January 26, 2016निष्कर्ष : अफगान नेता और स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान के अंतिम संस्कार के फोटो को इंदिरा गांधी के नाम से वायरल किया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar December 31, 2019 07:07 UTC