फैक्ट चेक / जिस महिला को सुभाषचंद्र बोस की पत्नी बताया जा रहा वो तो फ्रांसीसी लेखिका हैं - News Summed Up

फैक्ट चेक / जिस महिला को सुभाषचंद्र बोस की पत्नी बताया जा रहा वो तो फ्रांसीसी लेखिका हैं


क्या वायरल : एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा है कि, यह सुभाषचंद्र बोस की पत्नी एमिली शेंकल हैंक्या सच : वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला यूनानी-फ्रांसीसी लेखिका मैक्सिमियानी पोर्टास हैं, जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर सावित्री देवी रख लिया थाDainik Bhaskar Feb 19, 2020, 10:17 AM ISTफैक्ट चेक डेस्क। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बारे में तो बहुत लिखा और पढ़ा गया है लेकिन उनकी पत्नी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ नहीं लिखा गया। शायद यही कारण है कि उनकी वाइफ को लेकर अक्सर ऐसी बातें और फोटो शेयर कर दी जाती हैं, जो वास्तव में उनकी हैं ही नहीं। ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और इसमें नजर आ रही महिला को सुभाषचंद्र बोस की पत्नी एमिली शेंकल बताया जा रहा है। जानिए इस फोटो का पूरा सच।क्या वायरलफेसबुक पर अपलोड की गई इस फोटो के साथ एक लंबा लेख भी शेयर किया गया है।स्टोरी लिखे जाने तक इसे 1200 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे और 777 लोग शेयर कर चुके थे।क्या है सच्चाईपड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर सुभाषचंद्र बोस की पत्नी एमिली शेंकल की नहीं बल्कि यूनानी-फ्रांसीसी लेखिका मैक्सिमियानी पोर्टास का है, जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर सावित्री देवी रख लिया था।एमिली शेंकल कौन थीं? एमिली शेंकल नेताजी को विएना में मिली थीं। तब वे अपनी किताब द इंडियन स्ट्रगल लिख रहे थे। इसी काम में एमिली ने उनकी मदद की थी। किताब पर काम करने के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और बाद में शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेताजी की शादी के बारे में उनके परिवार को काफी दिनों तक जानकारी नहीं मिल पाई थी। नेताजी के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के पोते और भाजपा नेता चंद्र बोस ने मीडिया को कंफर्म किया है कि वायरल तस्वीर एमिली शेंकल की नहीं है। नेताजी और सावित्री देवी के मिलने का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। 1996 में एमिली शेंकल का निधन हो गया था।सावित्री देवी कौन थीं? https://www.savitridevi.org/index.html से सावित्री देवी के बारे में और ज्यादा जानकारी ली जा सकती है।


Source: Dainik Bhaskar February 19, 2020 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */