Trump Visit: Defense Deal India and Helicopters to be bought For Navy and IAF - ट्रंप दौरा: US के साथ 25,250 करोड़ की डिफेंस डील कर सकता है भारत, खरीदे जाएंगे नेवी और IAF के लिए हेलीकॉप्टर - सूत्र - News Summed Up

Trump Visit: Defense Deal India and Helicopters to be bought For Navy and IAF - ट्रंप दौरा: US के साथ 25,250 करोड़ की डिफेंस डील कर सकता है भारत, खरीदे जाएंगे नेवी और IAF के लिए हेलीकॉप्टर - सूत्र


भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर असंमजस की स्थिति देखने को मिल रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे को लेकर सहमति बन सकती है. वहीं, सूत्रों के अनुसार आज सुबह 10.30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर होने वाले रक्षा सौदे को मंजूरी मिल सकती है. इस डील में नौसेना के लिए 24 MH-60 'रोमियो' Multi Mission Helicopters खरीद को मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि यह सौदा 2.6 बिलियन डॉलर का है. दोनों सौदों को मिलाकर यह रकम भारतीय मुद्रा के अनुसार 25,250 करोड़ के करीब पहुंचती है.


Source: NDTV February 19, 2020 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */