सीतापुर जिले के मानपुर गांव का मामलापिता ने कहा- तलाक देने के बाद दामाद ने धमकायाDainik Bhaskar Feb 19, 2020, 10:42 AM ISTसीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने दहेज की डिमांड को लेकर प्रताड़ित किया। उसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।घरेलू हिंसा भी आरोप लगायायह मामला मानपुर गांव का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की मांग को लेकर मामला दर्ज कराया है।एएसपी ने कहा- महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई और उसके पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। शिकायत भी ट्रिपल-कानून के तहत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।पिता ने बेटी के ससुरालवालों ने धमकी भी दीइस बीच, महिला के पिता ने आरोप लगाया कि ट्रिपल-तलाक देने के बाद उसके पति ने उसके परिवार के सदस्यों को भी मारने की धमकी दी थी।
Source: Dainik Bhaskar February 19, 2020 04:52 UTC