Hindi NewsLocalRajasthanPaliSir, Neither Are We Afraid Of Corona Nor Are They Afraid Of Fines, The Prestige In The Society Is Not Diminished. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफिर पकड़ा मृत्युभोज: साहब, न कोरोना से डर लगता हैं न जुर्माने से, समाज में प्रतिष्ठा कम न हो जाए इसका डर लगता हैंपाली। 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकसोजत। एक घर में मृत्युभोज करते लोग।कई समाज ऐसे है जिन्होंने मृत्युभोज पर पाबंदी लगा रखी हैं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे हैं जिन्हें समाज में अपनी प्रतिष्ठा कम न हो इस डर के चलते कोरोना काल में भी प्रशासन की पाबंदी के बाद भी मृत्युभोज आयोजित करने से बाज नहीं आ रहे। उनकी यह लापरवाही जिले में फिर से कोरोना को फैलने में मदद दे सकती हैं। कोरोना की चपेट में आकर वे स्वयं या यहा उनका कोई रिश्तेदार कोरोना की चपेट में आ सकता हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।सोजत। कार्रवाई के दौरान भोजन जब्त करते हुए।ो500 लोगों के लिए बनवाया मृत्युभोजसोजत तहसीदार दीपक सांखला ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे रामासनी बाल में पूर्व सरपंच जयराम के निधन पर उनके परिवार की ओर से चोरी-छीपे आयोजित किए मृत्युभोज को पकड़ा। यहां 500 लोगों के लिए मृत्युभोज बनाया गया था। घरों में लोग बैठकर खाना खा रहे थे। टीम को आता देख कई जने भाग गए। मौके से भोजन जब्त करे उसे लौहार बस्ती सोजत में जरुरतमंदों में बांटा गा। मौके पर मौजूद मृतक पूर्व सरपंच जयराम के नाम 51 हजार रुपए एकी जुर्माना राशि वसूली गई। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल सियाराम, सुरेश, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।सोजत। कार्रवाई के दौरान समझाइश करते हुए तहसीलदार।अलग-अलग घरों में भोजनकार्रवाई से बचने के लिए यहां अलग-अलग घरों में लोगों को बिठाकर भोजन करवाया जा रहा था। टीम को आता देख कई जने मौके से फरार हो गए। मौके से टेंट का सामान भी जब्त किया गया।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 08:37 UTC