इस अमेरिकी अरबपति का इंडियन क्रिप्टो Polygon पर आया दिल, कर डाला बड़ा निवेश - News Summed Up

इस अमेरिकी अरबपति का इंडियन क्रिप्टो Polygon पर आया दिल, कर डाला बड़ा निवेश


​कौन हैं मार्क क्यूबन क्यूबन NBA’s Dallas Mavericks के मालिक हैं और रियलिटी शो शार्क टैंक के निवेशकों में शामिल हैं। क्यूबन की नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक, 4 अरब डॉलर से ज्यादा है। उन्होंने 100 से ज्यादा कारोबारों में निवेश कर रखा है। क्यूबन बचपन में घर—घर जाकर स्टांप बेचते थे और डिस्को लेसन्स देते थे। क्यूबन को खुद का कुछ करने का विचार तब आया, जब उन्हें एक सॉफ्टवेयर शॉप से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्टोर की सफाई करने की बजाय 15000 डॉलर की बिक्री कर डाली।​मैटिक नेटवर्क था पॉलीगॉन का पुराना नाम पॉलीगॉन का पुराना नाम मैटिक नेटवर्क था। इसे क्यूबन के पोर्टफोलियो में शामिल करते हुए कहा गया है कि पॉलीगॉन, ईथेरियम स्केलिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पहला वेल स्ट्रक्चर्ड, आसानी से इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्यूबन पॉलीगॉन क्रिप्टो को Lazy.com के साथ इंटीग्रेट कर रहे हैं। यह पोर्टफोलियो कंपनी लोगों को आसानी से नॉन फंजीबल टोकन्स (NFTs) डिस्प्ले करने की अनुमति देती है। उनकी योजना NFTs को किसी भी फॉर्म में डिस्प्ले करने के लिए नई ऑनलाइन गैलरी बनाने की है।​पॉलीगॉन की कीमत इस साल की शुरुआत में पॉलीगॉन का मार्केट कैप 13 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। पॉलीगॉन को मैटिक नेटवर्क नाम से 2017 में तीन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स जयंती कनानी, संदीप नेलवाल और अनुराग अर्जुन ने शुरू किया था। बाद में को-फाउंडर के तौर पर सर्बिया के Mihalio Bjelic भी जुड़ गए। पॉलीगॉन क्रिप्टोकरंसी ईथेरियम ब्लॉकचेन पर बेस्ड है। पॉलीगॉन दुनिया की टॉप 20 क्रिप्टोकरंसी में शामिल हो चुकी है। 27 मई 2021 को इसकी कीमत 155.77 रुपये थी।


Source: Navbharat Times May 28, 2021 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...