राजस्थान हाईकोर्ट: पाक विस्थापितों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, केन्द्र सरकार उपलब्ध कराएगी वैक्सीन - News Summed Up

राजस्थान हाईकोर्ट: पाक विस्थापितों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, केन्द्र सरकार उपलब्ध कराएगी वैक्सीन


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPak Displaced Will Also Get Safety Cover From Corona, Central Government Will Provide VaccineAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान हाईकोर्ट: पाक विस्थापितों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, केन्द्र सरकार उपलब्ध कराएगी वैक्सीनजोधपुर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रदेश में निवास करने वाले पाक विस्थापितों को उनकी जरूरत के अनुसार राज्य सरकार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं। वहीं केन्द्र सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि पाक विस्थापितों के लिए भी राज्य सरकार के अनुरोध पर वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। पाक विस्थापितों को लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की दिक्कतों व आधार कार्ड के अभाव में कोरोना से सुरक्षा प्राप्त करने को वैक्सीन नहीं लगने के समाचारों को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई शुरू करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किए थे। आज न्यायाधीश विजय विश्नोई व न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ के समक्ष राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए एएजी केएस राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार पाक विस्थापितों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रख रही है। कल ही नगर निगम के माध्यम से 200 खाद्य पैकेट्स का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स समय 25 हजार व जोधपुर में 7,500 पाक विस्थापित निवास कर रहे है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग आत्मनिर्भर है और उन्हें खाद्य सामग्री की आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।वैक्सीन के मामले में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में बगैर आधार या अन्य दस्तावेजों के अभाव में वैक्सीन लगाने के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इसे लेकर संशय बना हुआ है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से एएजी विपुल सिंघवी व मुकेश राजपुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में इस बारे में स्पष्ट उल्लेख किया हुआ है। इसके बावजूद भी यदि राज्य सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से पाक विस्थापितों के लिए अलग से वैक्सीन की मांग की जाती है तो वह उपलब्ध करवा दी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई अब 3 जून को होगी।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...