हरिद्वार के पतंजलि गुरुकुलम से छुड़ाए गए 4 बच्चे: 6 लाख रुपए मांग रहे थे वैदिक कन्या गुरुकुलम के संचालक, पिता ने शिकायत की तो देर रात सौंपा - News Summed Up

हरिद्वार के पतंजलि गुरुकुलम से छुड़ाए गए 4 बच्चे: 6 लाख रुपए मांग रहे थे वैदिक कन्या गुरुकुलम के संचालक, पिता ने शिकायत की तो देर रात सौंपा


Hindi NewsLocalChhattisgarhChhattisgarh 4 Children Rescued From Baba Ramdev Patanjali Gurukulam HaridwarAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपहरिद्वार के पतंजलि गुरुकुलम से छुड़ाए गए 4 बच्चे: 6 लाख रुपए मांग रहे थे वैदिक कन्या गुरुकुलम के संचालक, पिता ने शिकायत की तो देर रात सौंपा​​​​​​​गरियाबंद 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकयोग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ की ओर से संचालित हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम विवादों में आ गया है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से पढ़ने के लिए वहां गए 4 बच्चों को मुक्त कराया गया है। परिजन जब मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें कोरोना टेस्ट के नाम पर मिलने से मना कर दिया गया। आरोप है कि बच्चों को भेजने के एवज में 6 लाख रुपए भी मांगे गए। पिता की शिकायत पर छत्तीसगढ़ सरकार के दखल के बाद देर रात बच्चों को सौंपा गया है। CM बघेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।गुरुकुलम से छुड़ाए गए बच्चे।प्रबंधन ने कहा- पतंजलि से जांच कराना अनिवार्य हैदेवभोग ब्लॉक के धौराकोट निवासी शिक्षक कौशल सिन्हा ने अपने बेटा व बेटी को वहां पढ़ने के लिए रखा था। उनके साथ कौशल के साले परमेश्वर के भी दोनों बच्चे वहां पढ़ने गए थे। कौशल बुधवार को अपने ससुर ललित राम सिन्हा के साथ बच्चों से मिलने हरिद्वार स्थित गुरुकुलम पहुंचे। वहां कोरोना जांच का हवाला दिया गया। आरोप है कि रुड़की अस्पताल की रिपोर्ट भी नहीं मानी गई और कहा कि पतंजलि में जांच कराना अनिवार्य है। रिपोर्ट 4 दिनों बाद आएगी। तब मिलने दिया जाएगा।एक बच्चे के 65 हजार जमा किए, अब डेढ़-डेढ़ लाख और मांग रहे थेशिक्षक कौशल ने बताया कि वहां की अव्यवस्था के चलते बच्चों को वापस लाने का निर्णय लिया है। हर बच्चे के लिए 65 हजार रुपए जमा किए थे। अब उन्हें वापस भेजने के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपए और मांगे गए। ऐसे में 4 बच्चों के 6 लाख रुपए जमा करने को कहा गया। इस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद मांगी। जिसके बाद गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के प्रयासों से स्थानीय प्रशासन ने सहयोग किया और रात करीब 10.40 बजे बच्चे उन्हें सौंपे गए। सुबह 4 बजे वे घर के लिए निकले हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ा गयाबच्चों की वापसी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि बच्चों को बंधक बनाए जाने की शिकायत उन्हें मिली थी। CM बघेल ने लिखा- पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी।गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है।मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2021बाबा रामदेव भी विवादों मेंकोरोना संक्रमण के इलाज और वैक्सीन पर खींचतान के बीच देश के चिकित्सा जगत में सबसे बड़ा विवाद योगगुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बीच छिड़ा हुआ है। IMA की राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग और मानहानि के दावे के बीच गुरुकुलम का मामला सामने आया है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...