215 कैलोरी बर्न होती हैं लगभग 30 मिनिट इस वर्कआउट को करने से।10 मिनट से आप कपल साइकिलिंग की शुरुआत करें। धीरे-धीरे समय बढ़ाते हुए आप इसे 20 से 30 मिनिट तक कर सकते हैं।Dainik Bhaskar Feb 13, 2020, 01:42 PM ISTलाइफस्टाइल डेस्क. भाग-दौड़ भरी लाइफस्टाइल में लाइफ पार्टनर को एक साथ समय बिताने का मौका कम ही मिलता है। तो क्यों न वेलेंटाइन डे से दिन की शुरूआत एक साथ साइकिलिंग करते हुए करें। इस तरह आप साथ रहते हुए बेहतर वर्कआउट कर सकते हैं।कैसे फायदेमंद है ये? कपल साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करने से शरीर में एंडोर्फिन और डोपामाइन जैसे हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होते हैं जिससे कपल के बीच बॉन्डिंग बेहतर होती है। जब आप दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं तो आपके बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन विकसित होती है। इस तरह आप अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंच सकते हैं।इसके ये लाभ भी जानबढ़ती है ब्रेन पावर: साइकिलिंग करने वालों का ब्रेन पावर ऐसा न करने वाले की तुलना में 15 परसेंट ज्यादा होता है। साइकिल चलाने से आपका दिल मजबूत होता है।दिल को रखे सेहतमंद: इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। साइकिल चलाने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है जो स्ट्रोक और हार्ट संबंधी समस्याओं से बचाता है।वजन कम: साइकिलिंग करने से आप अपना वजन भी नियंत्रित कर सकते हैं। ब्रिटिश रिसचर्स ने दावा किया है कि अगर आप हर रोज कम से कम आधा घंटा साइकिलिंग करते हैं तो आसानी से वजन कम कर सकते हैं। साइकिल चलाने से आपकी बॉडी एक्स्ट्रा वेट गेन नहीं करेगी।मजबूत मांसपेशियां: साइकिल चलाने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। जो लोग साइकिल चलाते हैं उन्हें घुटनों और जोड़ों के दर्द की समस्या नहीं रहती है।बढ़ती है इम्यूनिटी: हफ्ते के पांच दिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाने से इम्यून सेल्स ज्यादा एक्टिव रहती हैं।कुछ बातों का ध्यान रखे
Source: Dainik Bhaskar February 13, 2020 06:33 UTC