दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक यात्री के पास से पके हुए मीट के टुकड़ों, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है. सुरक्षाबलों को मुद्रा तस्करी के इस नए तरीके का पता मंगलवार शाम को उस वक्त चला, जब मुराद अली की 'संदिग्ध' गतिविधियों के आधार पर उन्होंने उससे पूछताछ की. CISF के प्रवक्ता ने बताया कि जब्त मुद्रा की कीमत करीब 45 लाख रुपये है. यात्री तथा मुद्रा को जांच के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. pic.twitter.com/AJgO6x4WjN — CISF (@CISFHQrs) February 12, 2020पुलिस ने बताया कि यह शख्स पिछले कुछ वक्त से लगातार विदेश की यात्रा कर रहा था.
Source: NDTV February 13, 2020 06:22 UTC