Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadPalwalFraud Of 30 Lakh By Sending Fake Part Of Machine, Case Filed Against Accused On Complaintफर्जीवाड़ा: मशीन के नकली पार्ट भेजकर साढ़े 30 लाख की धोखाधड़ी, शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जपलवल 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोमशीन के नकली पार्ट भेजकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में कैंप थाना पुलिस ने कंपनी के सीओ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी संजय कुमार के अनुसार रहराना गांव स्थित महालक्ष्मी माल्ट प्राइवेट कंपनी के सीओ पर्नव बंसल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने गुजरात के वलसाड़ स्थित फिल्टर मशीन प्राइवेट कंपनी के सीओ भारत पटेल से मशीन के पार्ट मंगाए थे। इसकी एवज में कंपनी ने उनसे 30 लाख 66 हजार रुपए की पेमेंट पहले ही करा ली थी।कंपनी ने इंजीनियर भेजकर मशीन में उन पार्टों को लगवा भी दिया। इंजीनियर के जाने के बाद जब मशीन को चलाया गया तो वह नहीं चली। उन्होंने भारत पटेल को फोन पर इसकी जानकारी दी। फिर से इंजीनियर को चेक करने के लिए भेजा गया।
Source: Dainik Bhaskar October 18, 2020 22:51 UTC