Updated: Oct 19, 2020 03:34 am ISTlibra horoscope in hindi 19 october 4मनी करियर : आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा है। पुलिस /सेना /सिक्यॉरिटी से संबंधित विभागों में पदोन्नति के साथ साथ कोई ट्रांसफर आर्डर आ सकता है। धातु से संबंधित कार्यों में भी तेजी देखी आएगी। नौकरी पेशा चिकित्सकों को काम में अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोझ बढ़ेगा । कुल मिलाकर आर्थिक लाभ की दृष्टि दिन अच्छा ही रहेगा ।पारिवारिक जीवन : पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों के मार्गदर्शन से लिया गया निर्णय लाभकारी साबित होगा। संतान के साथ कुछ मनमुटाव की स्थिति आ सकती है।स्वास्थ्य : पेट से संबंधित कोई विकार या इंफेक्शन इत्यादि हो सकता है । खान-पान की शुद्धता पर पर ध्यान देना होगा।उपाय : स्वाभाव में नरमी लाभकारी होगी।ऐस्ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in
Source: Navbharat Times October 18, 2020 21:56 UTC