प्रतिक्रिया / ममता ने कहा- बंगाल में भगवा पहनकर लोगों ने वैसी ही हिंसा की, जैसी बाबरी गिराए जाते वक्त हुई थी - News Summed Up

प्रतिक्रिया / ममता ने कहा- बंगाल में भगवा पहनकर लोगों ने वैसी ही हिंसा की, जैसी बाबरी गिराए जाते वक्त हुई थी


Dainik Bhaskar May 16, 2019, 07:58 AM ISTममता ने आयोग के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया, कहा- मोदी को रैलियों के लिए वक्त दियाबंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- शाह की वजह से हिंसा फैली, आयोग ने उन्हें नोटिस तक नहीं भेजाकोलकाता. चुनाव आयोग ने बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से रोक लगा दी। एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म किए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की। देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में हिंसा की वजह शाह थे, उन्हें आयोग ने कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं भेजा। ममता ने मोदी पर तंज कसा कि वे परिवार का ध्यान नहीं रख पाए, देश का ख्याल क्या रखेंगे? उन्होंने कहा, "बाहर से गुंडे लाए गए। उन्होंने भगवा पहनकर हिंसा फैलाई। ये ऐसी ही हिंसा थी, जैसी बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के वक्त की गई थी। आयोग का फैसला निष्पक्ष नहीं है। यह अनैतिक और राजनीतिक पक्षपात से भरा है। मोदी को अपनी दो रैलियां खत्म करने का वक्त दे दिया गया।'मोदी ने मेरा अपमान किया, भाइयों-बहनों उन्हें एक वोट मत देना- ममता


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 16:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */