सऊदी अरब / इटली जा रहे विमान में भारतीय व्यक्ति की मौत, अबु धाबी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग - News Summed Up

सऊदी अरब / इटली जा रहे विमान में भारतीय व्यक्ति की मौत, अबु धाबी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 10:11 PM ISTराजस्थान के रहने वाले थे मृतक कैलाश चंद्र सैनी, सफर में 26 साल का बेटा भी साथ थादोनों एलिटालिया फ्लाइट से नई दिल्ली से इटली के शहर मिलान जा रहे थेअबू धाबी. एलिटालिया की नई दिल्ली से मिलान जा रही फ्लाइट में एक भारतीय की मौत हो गई। सऊदी अरब में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह जानकारी भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 52 वर्षीय कैलाश चंद्र सैनी राजस्थान के रहने वाले थे। वे अपने 26 वर्षीय बेटे हीरा लाल के साथ यात्रा कर रहे थे।दूतावास के सलाहकार एम. राजमुरुगन ने बताया कि घटना के बाद सोमवार रात अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। उनके शव को माफरक अस्पताल से जाया गया। सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र मंगलवार को जारी कर दिया गया। शव को बुधवार सुबह तक वापस भारत भेजे जाने की तैयारी की गई थी।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */