पाकिस्तान के साथ युद्ध के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, परिस्थिति पैदा होगी या नहीं इस पर... - News Summed Up

पाकिस्तान के साथ युद्ध के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, परिस्थिति पैदा होगी या नहीं इस पर...


प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि यह पूर्वानुमान कठिन है कि पाकिस्तान के साथ किसी युद्ध की परिस्थिति उत्पन्न होगी या नहीं लेकिन सेना के सभी अंग किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. शीर्ष जनरल तमिलनाडु के तंजावुर में सुखोई- 30 MKI की स्क्वाड्रन की तैनाती को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका को लेकर पूछे गए एक सवाल का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा, "सेना के सभी अंगों को किसी भी उभरने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने का काम सौंपा जाता है. यहां वायुसेना अड्डे को मजबूती प्रदान करने को लेकर वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने कहा कि यह (स्क्वाड्रन की तैनाती) दक्षिणी प्रायद्वीप की वायु रक्षा की भूमिका निभाएगा. लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई के स्क्वाड्रन 'टाइगरशार्क्स' को वायुसेना प्रमुख और शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया.


Source: NDTV January 20, 2020 20:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...