ड्यूटी फ्री सामानों में कटौती के पक्ष में वाणिज्‍य मंत्रालय, निजी एयरपोर्ट ऑपरेटरों की अधिक अलाउंस की मांग - News Summed Up

ड्यूटी फ्री सामानों में कटौती के पक्ष में वाणिज्‍य मंत्रालय, निजी एयरपोर्ट ऑपरेटरों की अधिक अलाउंस की मांग


नए बजट में सरकार का इरादा एयरपोर्ट पर मिलने वाली ड्यूटी फ्री शराब की मात्रा कम करने का है. बताया जा रहा है कि वाणिज्य मंत्रालय ने ऐसी सिफ़ारिश की है. फिलहाल देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आप ड्यूटी फ्री शॉप से शराब की दो बोतलें खरीद सकते हैं. प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर संघ के महासचिव सत्येन नायर ने एनडीटीवी से कहा - उन्होंने वित्त मंत्री को दिए मेमोरेंडम में लीकर अलाउंस बढ़ाने की मांग की है. एक तरफ जहां उनपर वाणिज्य मंत्रालय का दबाव है कि ड्यूटी फ्री कोटे को कम किया जाए, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर दबाव बढ़ा रहे हैं कि लिकर अलाउंस बढ़ाया जाए.


Source: NDTV January 20, 2020 19:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...