खास बातें वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का हुआ तबादला डीआईपीएएम सचिव को भी मिली नई जिम्मेदारी फेरबदल को गर्ग के लिए निर्वासन के तौर पर देखा जा रहा हैनौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने मौजूदा वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग (Subhash Chandra Garg) का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में कर दिया है. वहीं, निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के वर्तमान सचिव अतानु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव होंगे. गर्ग आर्थिक मामलों के विभाग के भी सचिव थे. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वह अब अजय कुमार भल्ला की जगह ऊर्जा सचिव के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. अनुराधा मित्रा को गृह मंत्रालय में सचिव (राजभाषा विभाग) जबकि रवि कपूर को कपड़ा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.
Source: NDTV July 25, 2019 03:11 UTC