बार्सिलोना : कैटलन नेताओं को सजा के खिलाफ 5 लाख लोग जुटेकैटलन स्वतंत्रता आंदोलन के कई नेताओं को हाल ही में स्पेनिश सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ बार्सिलोना में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, करीब 525,000 लोग 18 अक्टूबर को क्षेत्रीय राजधानी की सड़कों पर उतरे. सभी उम्र के प्रदर्शनकारियों ने स्पेन से कैटेलोनिया की स्वतंत्रता के पक्ष में नारेबाजी की. यदि संवाद नहीं होता है, तो एकतरफा स्वतंत्रता की घोषणा का समर्थन करने के लिए खुद को तैयार करें." सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा के ऐलान के बाद से बार्सिलोना में लगातार चौथी रात अशांति में गुजरी.
Source: NDTV October 19, 2019 11:37 UTC