नगर निगम ने 4 मंजिला इमारत को जर्जर घोषित कर दिया था, तोड़ने के दौरान अचानक ढहीराहत और बचाव के लिए दमकल की 10 गाड़ियां तैनात, मलबे से लोगों को निकाला जा रहाDainik Bhaskar Oct 19, 2019, 06:41 PM ISTवडोदरा. शहर के छानी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढह जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। नगर निगम ने इस इमारत को जर्जर घोषित कर दिया था और इसे गिराने की कार्रवाई की जा रही थी।धराशाई हुई इमारत एक निजी कंपनी की थी। पिछले दो हफ्ते से इसे गिराने का काम चल रहा था। शनिवार को जब मजदूर काम कर रहे थे, उसी दौरान इमारत भरभराकर गिर गई।मृतकों की पहचान हुई, परिवारों को सूचना दी गईवडोदरा नगर निगम के कमिश्नर के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके नाम काफुल पठान और कुलभूषण बताए जा रहे हैं। उनके परिवारों को भी सूचना दे दी गई है।मलबे में लोगों की तलाश के लिए हाइड्रोलिक कटर, स्प्रेडर, कम्यूट और मैनुअल एक्सप्रेशंस की मदद ली जा रही है। 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है। 5 आपातकालीन वैन, 2 एडवांस मोटर्स और 3 एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2019 11:31 UTC