निमकी मुखिया ने BDO अभिमन्यू संग किया कपल डांस, Video ने उड़ाया गरदा - News Summed Up

निमकी मुखिया ने BDO अभिमन्यू संग किया कपल डांस, Video ने उड़ाया गरदा


खास बातें निमकी मुखिया के वीडियो ने उड़ाया गरदा निमकी मुखिया ने अपने को स्टार संग किया कपल डांस वायरल हो रहा है उनका वीडियोस्टार भारत के पॉपुलर शो 'निमकी मुखिया' (Nimki Mukhiya) में निमकी मुखिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) को सुर्खियों में बने रहने का हुनर अच्छे से पता है. पर्दे की 'निमकी मुखिया' (Nimki Mukhiya) ने इस बार भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में 'निमकी मुखिया' (Nimki Mukhiya) बनीं भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इंद्रनील सेन गुप्ता सीरियल 'निमकी मुखिया' (Nimki Mukhiya) में बीडीओ अभिमन्यू के किरदार में हैं. इस सीरियल में एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने निमकी मुखिया का गजब का किरदार निभाया है.


Source: NDTV February 17, 2019 11:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */