हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने गली बॉय में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को लेकर कही ये बड़ी बातमुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय अभी हाल ही में रिलीज हुई है। रिलीज के तुरंत बाद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसकी सोशल मीडिया पर तारीफ भी कर रहे हैं। अब ऐसे में हॉलीवुड कलाकार ने भी फिल्म गली बॉय देखने को बाद तारीफ की है।सोशल मीडिया पर हॉलीवुड के अभिनेता विल स्मिथ ने रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय की सराहना की है। उन्होंने दो संदेश इंस्टाग्राम पर लिखते हुए कहा है, यो रणवीर, बधाई हो। गली बॉय में तुमने जो किया उसे पसंद कर रहा हूं। मेरे लिए मेरे पूराने स्कूल के हिप हॉप को पूरी दुनिया देख रही है। (Yo, Ranveer. Congrats man. Loving what you doing with Gully Boy. For me, old-school hip-hop is seeing hip-hop all over the world like that. विल स्मिथ की सराहना के बाद रणवीर सिंह ने उन्हें जवाब भी दिया है और उन्हें सम्मान दिया है। इसके बाद विल स्मिथ में एक और संदेश लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'SALAAM TUMKO BADE BHAI!
Source: Dainik Jagran February 17, 2019 11:48 UTC