Hindi NewsLocalUttar pradeshAzamgarhNizamabadRanbankurs Showed Amazing Feats, Religious Teacher Gave Instructions To Follow The Ideals Of Nanakjiनिजामाबाद में शुरू हुआ तीन दिवसीय गुरूमत समागम: रणबांकुरों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, धर्मगुरू ने नानकजी के आदर्शों पर चलने के दिए निर्देशआजमगढ़ जिले के निजामाबाद में आयोजित गुरूमत समागम में करतब दिखाते कलाकार।आजमगढ़ जिले मे निजामाबाद में तीन दिवसीय गुरूमत समागम का आज से शुभारम्भ हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस गुरूमत समागत का शुभारम्भ आगरा से आए रणबांकुरों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाये। वीर रस की धुनों पर तलवारबाजी देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। शस्त्र कला प्रदर्शन की शुरुआत चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा से हुई। इसके बाद नानक घाट, नई सड़क, फरहाबाद चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा, देवकी सेठ चौराहा होते हुए पुराना चौक पहुंची। जिसके बाद गुरुद्वारे में आकर समाप्त हुई। गुरुद्वारा संत सिपाही रंजीत अखाड़ा गुरु का ताल आगरा द्वारा बाबाराजेन्द्र सिंह इंदौरिया के नेतृत्व में शस्त्र कला का वह प्रदर्शन किया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। डीजे में बज रही वीर रस की धुनों के बीच ढाल व तलवार की टकराती आवाजों से लोग थर्रा जा रहे थे। सर, आंख, गर्दन, हाथ आदि जगहों पर रखे केले और नारियल को तलवार की धार काट दे रहे थे। आग का गोला, तलवार बाजी, चरखा, लाठी भाजना व तीरंदाजी आदि युद्ध कला का प्रदर्शन देखकर लोग दंग रह गये।नानकजी के बताए मार्ग पर चलकर सफल करें जीवननिजामाबाद के आयोजित गुरूमत समागम में हिस्सा लेने आगरा से आए धर्मगुरू रजिन्द्र सिंह का कहना है कि प्रत्येक वर्ष निजामाबाद में गुरूमत समागम का आयोजन किया जाता है। इसमें वाराणसी, पंजाब सहित यूपी के कई जिलों से लोग आकर शामिल होते हैं। अपने संदेश में रजिन्द्र ने कहा कि गुरू नानक जी के बताए रास्ते पर चलकर हम सभी लोग अपना जीवन सफल बना सकते हैं।
Source: Dainik Bhaskar March 19, 2023 03:24 UTC