नया साल: कोरोना गाइडलाइन और अधिक ठंड होने के कारण पिछले साल की तुलना में पार्टियों में कम नजर आए लोग - News Summed Up

नया साल: कोरोना गाइडलाइन और अधिक ठंड होने के कारण पिछले साल की तुलना में पार्टियों में कम नजर आए लोग


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonDue To Corona Guideline And More Cold, Fewer People Were Seen At Parties Than Last YearAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनया साल: कोरोना गाइडलाइन और अधिक ठंड होने के कारण पिछले साल की तुलना में पार्टियों में कम नजर आए लोगगुड़गांव 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकगुड़गांव. नववर्ष के स्वगत में जश्न मनाते लोग।नए साल के स्वागत के लिए निकले लोगों के कारण शहर की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जामपुराने साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत में पूरा शहर गुरुवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा। न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए होटल्स व बार और रेस्तरां में पार्टी के लिए एक सप्ताह से तैयारियां हो रही थी। वहीं गुरुवार शाम से ही होटल, रेस्तरां व बार आदि में पार्टियों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा।हालांकि किसी भी हंगामे से निपटने के लिए पुलिस एमजी रोड व सोहना रोड पर खास इंतजाम रखे। वहीं पूरे शहर में लॉ एंड ऑर्डर के लिए करीब चार हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। गुरुवार दोपहर बाद से ही पुलिस नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी।गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा लेकिन दिन में हल्की धूप रहने से राहत मिली। ऐसे में शाम को नए साल के स्वागत के लिए लोग होटल व रेस्तराओं के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस ने नए साल के रंग में भंग ना हो इसके लिए पूरी तैयारी रखी।कोरोना की गाइडलाइन व ठंड अधिक होने का असर पार्टियों पर नजर आया। पिछले साल के मुकाबले कम संख्या में ही लोग पार्टियों में नजर आए। लेकिन इसके बावजूद भी शहर की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या काफी अधिक नजर आई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति जगह-जगह बनी रही।गुरुवार को नए साल के स्वागत के लिए निकले लोगों के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा रहा। सुशांत लोक रोड, सेक्टर-51, मेदांता रोड, सोहना रोड हाइवे, बस स्टैंड रोड, सेक्टर-9 से लक्षमण विहार रोड व बसई रोड पर भी कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।इसके अलावा सभी ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। गुड़गांव दिल्ली के बीच वाहनों का आवागमन बढ़ने से गुरुवार शाम को एंबियंस मॉल के नजदीक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। इसके अलावा न्यू गुड़गांव के लिंक रोड पर भी जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पुराने शहर में भी गुरुद्वारा रोड व साइबर हब के नजदीक भी वाहनों की काफी भीड़ देखने को मिली।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2020 23:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */