दैनिक भास्कर खुशियों की शॉपिंग का पहला ड्रा आज - News Summed Up

दैनिक भास्कर खुशियों की शॉपिंग का पहला ड्रा आज


प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दैनिक भास्कर खुशियों की शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। यह 29 सितम्बर से शुरू हुआ है और 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस स्कीम को पिछले कई वर्षों से बाजार से भारी रिस्पॅान्स मिल रहा है एवं ग्राहकों व प्रतिभागियों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस स्कीम के तहत प्रतिभागी आउटलेट से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को एक लक्की कूपन प्राप्त होता है जिसका ड्रा प्रत्येक सप्ताह निकाला जाता है। खुशियों की शॉपिंग का पहला ड्रॉ आज शाम दैनिक भास्कर कार्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन में सायं 5:30 बजे निकाला जाएगा। इस स्कीम में विजेता ग्राहकों को उपहार दिए जाते हैं। इसके साथ ही एक मेगा ड्रा भी निकाला जाएगा। जिसमें टीवीएस मोटर साइकिल उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इस मेगा ड्रा के प्रायोजक हैं। इस स्कीम के प्रतिभागी आउटलेटस भोजनीक रेस्टोरेन्ट, गणपति बजाज मोटर्स, स्काई मैन टेलर्स, अम्बे फर्नीचर्स हैं। अधिक जानकारी व इस स्कीम का हिस्सा बनने के लिए 9783077296 पर संपर्क किया जा सकता है। इस ड्रा में सप्ताहभर में प्रतिभागी आउटलेटस से शॉपिंग कर चुके ग्राहकों के लक्की कूपन सम्मिलित किए जाएंगे व भाग्यशाली ग्राहको को पुरस्कृत किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 03:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */