खास बातें काला जादू करने के संदेह में की हत्या दो लोगों ने एक आदिवासी दंपति को मार डाला ओडिशा के मयूरभंज जिले का मामलाओडिशा के मयूरभंज जिले में काला जादू करने के संदेह में दो लोगों ने कथित रूप से एक आदिवासी दंपति की हत्या कर दी. वृद्ध ने मजदूरी मांगी तो पैर की उंगलियां काट दीं और हाथ का अंगूठा तोड़ दियाकापटीपाडा पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, दिबाकर सिंह और उसके सहयोगी चम्पाई हो ने कथित रूप से दंपति की हत्या की और शवों को पत्थर बांध कर जलाशय में फेंक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिबाकर सिंह को संदेह था कि दंपति काला जादू करता है जिसके चलते उसके रिश्तेदारों को बुखार हो गया था. एंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में खत्म, गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौतउदाला के उप प्रखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) स्वप्नरंजन मोहापात्रा ने बताया कि एक आरोपी चम्पाई हो को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन दिबाकर फरार है. Video: एंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में खत्म होने से गर्भवती महिला की मौत
Source: NDTV October 10, 2019 03:00 UTC