Hindi NewsLocalDelhi ncrNursery Admission Process In Schools Starts From 18, First List Will Be Released On March 20Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदिशा-निर्देश: स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 18 से शुरू, 20 मार्च को जारी होगी पहली सूचीनई दिल्ली 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकशैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देशदिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी दाखिले के लिए स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। दिशा-निर्देश के मुताबिक, 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्रों के लिए दाखिला फॉर्म का शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से साफ कहा है कि प्रोस्पेक्टस (विवरण पत्रिका) लेने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावक पर दबाव नहीं डाला जा सकता है। वहीं दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए 4 मार्च को आखिरी तारीख है।शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देश के मुताबिक, नर्सरी के दाखिले के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी, जबकि दूसरी लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी। साथ ही कहा गया कि अगर जरूरत हुई, तो 27 मार्च को और लिस्ट जारी की जाएगी और शिक्षा निदेशालय के अनुसार दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।दिल्ली के स्कूलों को 22 तक खाली सीट की देनी होगी जानकारीदिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी स्कूलों को गत तीन शैक्षणिक सत्र यानी 2018-19, 19-20 और 2020-21 में खाली सीट की जानकारी शिक्षा निदेशालय को 22 फरवरी 2021 तक देनी होगी, जिसके बाद जिला उप शिक्षा निदेशक 26 फरवरी तक बताई गई सीट की स्क्रूटनी करेंगे। इसके साथ ही निदेशालय ने ये भी कहा है कि प्रोस्पेक्टस के लिए कोई भी स्कूल प्रशासन अभिभावक पर दबाव नहीं बना सकता है और ऐसी शिकायत पर स्कूल पर कार्रवाई की जा सकती है।दाखिले के लिए यह डॉक्यूमेंट होना जरूरीस्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे का डोमिसाइल सर्टिफिकेट या माता और पिता का पहचान पत्र, बिजली-पानी बिल, पासपोर्ट माता-पिता का आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, जिसमें माता-पिता का नाम हो। निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस अथवा डीजी कैटेगरी के तहत आरक्षित होती हैं। इन सीटों के तहत एडमिशन के लिए गाइडलाइंस और दाखिले की तारीख जल्द ही जारी की जा सकती है।दाखिले की निर्धारित उम्र सीमा: सर्कुलर के मुताबिक, नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च दाखिले के वर्ष में 4 वर्ष से कम होनी चाहिए और इसके अलावा केजी में दाखिले के लिए 31 मार्च दाखिले के वर्ष में 5 साल से कम होनी चाहिए। वहीं पहली क्लास में दाखिले के लिए 31 मार्च को दाखिले वर्ष में 6 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Source: Dainik Bhaskar February 11, 2021 00:01 UTC