प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) की 1.94 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. खास बातें आय के ज्ञात स्रोत से छह करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति अर्जित की धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर और आईपीसी के तहत की कार्रवाईप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) की राष्ट्रीय राजधानी में 1.94 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला की 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम,1988 के तहत ओमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला और अजय चौटाला के विरुद्ध दर्ज आरोप-पत्र के आधार पर की है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की 3.68 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्कएजेंसी ने कहा, "सीबीआई की जांच से खुलासा हुआ कि ओमप्रकाश चौटाला ने 24 मई 1993 और 31 मई 2006 के बीच आय के ज्ञात स्रोत से छह करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति अर्जित की थी."
Source: NDTV May 17, 2019 10:41 UTC