संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमी ने महिला पर फेंका तेजाब. इसलिए क्योंकि महिला ने संबंध बनाने से मना कर दिया था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने शुक्रवार को बताया कि तिलहर थानाक्षेत्र के कछियाना खेड़ा की 45 वर्षीय एक महिला के वहीं रहने वाले नसीमउल्ला के साथ पांच साल से संबंध थे. उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दोबारा संबंध बनाने चाहे परंतु महिला ने मना कर दिया. शाक्य ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नसीमउल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source: NDTV May 17, 2019 10:30 UTC