नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के अब्दुल मजीद बाबा को दिल्ली में रिमांड पर भेजा गया है। काफी समय से फरार चल रहे अब्दुल मजीद बाबा को 11 मई को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। बाबा पर 2 लाख रुपये की इनामी राशि की भी घोषणा की गई थी। बाबा को लेकर पुलिस के हाथ खुफिया जानकारी लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया। बाबा बारामूला के सोपोर जिले के मागरेपोरा गांव का रहने वाला है।बता दें कि साल 2007 में स्पेशल सेल ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर रंजीत सिंह फ्लाइओवर के नीचे मुठभेड़ के बाद चार आतंकियों को गिफ्तार किया गया था। इनमें शाहिद गफ्फूर, बशीर अहमद पोन्नू, फैयाज अहमद लोन व अब्दुल मजीद बाबा शामिल थे। 2013 में निचली अदालत ने फैयाज समेत तीन आतंकियों को बरी कर दिया था, जिसके बाद ये लोग फरार हो गए थे। हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने इन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई लेकिन तब तक यह फरार हो चुका था। इसके साथ फरार हुआ दूसरे साथी को भी पिछले महीने स्पेशल सेल ने कश्मीर से पकड़ा था।पिछले महीने ही पुलिस ने कश्मीर के अवंतीपोरा में जैश-ए-मुहम्मद के चार सदस्यीय मॉड्यूल को ध्वस्त किया था। पुलिस ने आतंकियों के पास से एक एक पिस्तौल, दो मैगजीन, आठ कारतूस, एक ग्रेनेड और आइईडी बनाने का सामान भी बरामद किया गया था। ये चारों आतंकी जैश के पाकिस्तानी कमांडर खालिद और उमर के लिए काम करते थे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Neel Rajput
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 04:18 UTC