नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के एक जनरेटर वाले डिब्बे में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की ये घटना दोपहर के करीब 1 बजे ओडिशा के बालासोर और सोरो रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. सुरक्षा के लिहाज से पावर कार को ट्रेन से अलग कर लिया गया और ऊपर से गुजरने वाले बिजली की तारों को भी बंद कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन खांटापाडा से दोपहर दो बजकर 59 मिनट पर एक जेनरेटर कार और सभी सुरक्षित यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. pic.twitter.com/stMB9yz5uf — ANI (@ANI) May 11, 2019पावर कार का डिब्बा ट्रेन की सबसे पीछे वाले डिब्बे से जुड़ा था.
Source: NDTV May 11, 2019 11:41 UTC