खास बातें दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में पार्टी के विस्तार में जुटी 'आप' 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलाएगी सदस्यता अभियान 'आप' के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने दी जानकारीदिल्ली विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रीय कर रही है. 'आप' के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 23 फरवरी से 23 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसमें प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में कम से कम 5,000 बैनर पोस्टर लगाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा पहुंचे विधायकों में से 12 उत्तर प्रदेश मूल के हैं.
Source: NDTV February 17, 2020 16:18 UTC