पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद एजीआर (Adjusted Gross Revenue) पर दिए कोर्ट के फ़ैसले को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि मौजूदा वित्तीय साल में हजारों करोड़ का घाटा झेल रही टेलिकॉम कंपनियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मूल रकम सात हजार करोड़ रुपये का आधा हिस्सा वह इसी शुक्रवार तक सरकार को दे देगी. देखना होगा कि टेलिकॉम विभाग सरकार को...हमें इस बारे में क्या जानकारी देता है, सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद क्या रूख अख्तियार करता है." AGR मामले में टेलीकॉम कंपनियों की सुप्रीम कोर्ट में खुली सुनवाई की अपीलसरकारी आंकड़ों के मुताबिक 17 मार्च तक एयरटेल को 35,586 करोड़, वोडाफोन को 53,000 करोड़ रुपये और टाटा टेलिसर्विसेज़ को 13,800 करोड़ की रकम एजीआर के तहत चुकानी है.
Source: NDTV February 17, 2020 16:07 UTC